भोपाल:-नगर निकाय चुनाव की मतगणना अब 18 जुलाई को नहीं होगी ।
राज्य निर्वाचन आयोग मतगणना का समय 2 दिन बढ़ाने पर विचार कर रहा है!
18 जुलाई को राष्ट्रपति के चुनाव होना है और इस दिन सभी विधायक और सांसद वोटिंग में व्यस्त रहेंगे इसके चलते वह मतगणना में शामिल नहीं हो सकेंगे!*
*कांग्रेस और भाजपा के प्रतिनिधि मंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग से संयुक्त मांग की थी कि 18 जुलाई को होने वाली मतगणना का समय बढ़ाया जाए*
*इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग इस नतीजे पर पहुंचा है कि 18 जुलाई का समय बड़ा कर 2 दिन बाद कर दिया जाए*!
*अभी तारीख तय नहीं है लेकिन भोपाल सूत्रों के अनुसार 20 जुलाई को मतगणना की तारीख तय हो सकती*